A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेमध्यप्रदेश

कोतवाली पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश

उक्त मामले की जांच करने में गंज पुलिस कर्मचारियों एवम थाना प्रभारी समेत सभी लोगो ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया ,जिसमे 

कोतवाली पुलिस ने किया 48 घंटे के अंदर चोरी का पर्दाफाश

फरियादिया ललिता पति उकंडया खातरकर उम्र 60 वर्ष निवासी पुराना बच्चा जेल चौक के पास प्रताप वार्ड बैतूल ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वो एवं उसका परिवार उसके भांजे की शादी दिनांक 09.06.24 को भोपाल में होने के कारण भोपाल गया था घर से जाते समय उसके छोटे बेटे अजय ने घर के सामने के मेन दरवाजे की कुण्डी ऐसे ही लगा दी थी और बाहर के जाली वाले दरवाजे पर ताला

लगा दिया था और वो लोग भोपाल निकल गये फिर दिनांक 10.06.24 की सुबह 05 बजे वापस अपने घर आये तो उसने देखा कि घर के जाली वाले दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और वो घर के अंदर जैसे ही घुसे तो घर के अंदर के दीवान का पल्ला उठा हुआ था और उसमें रखा हुआ सामान बिखरा हुआ था, और उन्होंने अंदर के कमरे में जाकर देखा तो वहां भी लोहे के ड्रम और पेटी के ताले खुले पड़े थे और

सारा सामान बिखरा हुआ था, और उनमें अंदर रखा हुआ रानी हार 02, छोटा रानी हार 02, मंगलसुत्र 02, चैन लॉकेट, सहित 02, सोने की अंगूठी जेंट्स की 02 लेडिस की, झुमकी 03 जोड़ी, झाले 03 जोड़ी, कान के 03 जोड़ी, एक दानी माला, पायल नयी वाली 03 जोड़ी, 02 जोड़ी पुरानी पायल, सोने की चैन 01 जोड़ी, छोटी हाय 03, पायल मोटी घोर, कान के गोल टॉप्स, बच्चों के चांदी के कड़े, दस मोती के

Related Articles

पेंडल सहित, आठ मोती नया पेंडल सहित, सोने के एक कंगन 01 जोड़ी, एक बड़ा मंगलसुत्र पेंडल सहित, गोल रिंग 02, बच्चे के चांदी के सिक्के 06, नाक का मुखड़ा 02 और इसके अलावा तीन लाख पचास हजार रूपये जो हमारी तीन बीसी के रूपये थे जो मैंने एक साथ रखे थे, और 04 ATM कार्ड जिनमे उनके पिन नम्बर उनमें लिखकर रखे हुए है ये सभी उनमें नही थे, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्र. 597/24 धारा 457, 380 भादवि का

 

पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण सदर की

 

विवेचना में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना एवं घटनास्थल पर मिले वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर संदेहियों लकी उर्फ़ पपिंदर पिता गुरनाम सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी डॉन बास्को के सामने सदर बैतूल एवं आकाश उर्फ मोनू पिता जवाहरलाल मालवी उम्र 32 वर्ष निवासी लिंक रोड टिकारी बैतूल से सांपना

डेम के आगे साई मन्दिर के पास से घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की जिन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने ही बच्चा जेल चौक के पास दिनांक 10.06.24 की रात्रि में सूना मकान पाकर घर के दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया जिसमें आरोपियों के कब्जे से मशरुका चांदी 04 नग चांदी के सिक्के, २ जोड़ी पुरानी इस्तेमाली पायल, 02 नग बच्चे के चांदी के ब्रेसलेट, 01 बड़ी चेन पेंडल

सहित 08 मोती पेंडल, 02 नग मंगलसूत्र सोने के, 03 जोड़ी सोने के झुमके, 01 जोड़ी ओल ईयर रिंग, 03 नग सोने की अंगूठी, नाक का मुखड़ा और एक लोंग, 03 जोड़ी चांदी की पायल नयी, 01 जोपडी मोटी पायल घोर, 01 नग सोने का रानी हार, 01 नग बड़ा मंगलसुत्र, 03 जोड़ी सोने के झाले, एक पतली चैन लाकेट, 1 जोड़ी गोल कान के टॉप्स, 10 मोती पेंडल सहित, 03 बड़े और 02 छोटे सोने के टॉप्स और कूल नगदी 71580/- रूपये जप्त किये गये। जप्तशुदा मशरुका कीमती करीबन 24,00,000/- रुपये की है।

 

उक्त मामले की जांच करने में गंज पुलिस कर्मचारियों एवम थाना प्रभारी समेत सभी लोगो ने अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया ,जिसमे कोतवाली पुलिस ने 48, घंटे में चोरी का किया पर्दाफाश

निरीक्षक देवकरण डहेरिया थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक नितिन उईके, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह ठाकुर, मशरुका व अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने में आरक्षक 132 नवनीत वर्मा, आरक्षक 56 नितिन चौहान, आरक्षक 369 शिव उईके आरक्षक 94 अभिजीत, आर. दीपेन्द्र सिंह ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!