
आपको बता दे कि कटनी के ह्रदय कहे जाने वाले लल्लू भैया तलैया में रखे कबाड़ पर अचानक किन्हीं कारणों से आग लग गई साथ ही वहीं पर गैस सिलेंडर की गाड़ी भी खड़ी थी एवं सिलेंडर भी रखे थे किंतु समय रहते फायर कर्मचारी के पहुंचने से आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ी अनहोनी होने से बच गई ।