
अमृतपुर, फर्रुखाबाद। अमृतपुर
थाना क्षेत्र के गुडेरा गांव निवासी अजीत की पत्नी पूनम ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतक के परिजनों ने की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया
देवर के खिलाफ अमृतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है
गंभीर आरोप लगाए. मृतका की दो बेटी हैं सबसे बड़ी बेटी दीपिका उम्र 7 वर्ष और छोटी बेटी
डेढ़ साल की अंजलि का रो-रोकर बुरा हाल है।. मृतक के पिता मेंबर पाल हैं
अमृतपुर थाने में दी तहरीर
बताया कि हमारी बेटी पूनम
देवर इंद्रजीत पुत्र जयपाल ने हत्या कर
लटका दिया । मृतिका का पति
अजीत का कहना है कि शराब पीने के बाद
कहाँ सुनी गयी ? पुलिस ने मौका मुआयना किया
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्राम कनारी बांक
थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहाँपुर
मृतक पूनम के पिता मेंबर पाल पुत्र
श्रीराम ने अमृतपुर थाने में तहरीर दी