A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

एकलव्य विश्वविद्यालय के नर्सिंग विद्यार्थियों का ग्वालियर में प्रशिक्षण संपन्न

एकलव्य विश्वविद्यालय के नर्सिंग विद्यार्थियों का ग्वालियर में प्रशिक्षण सम्पन्न

एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों का 15 दिवसीय मानसिक रोग प्रशिक्षण मानसिक आरोग्यशाला, ग्वालियर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया ,प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया, कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दिए। यह 15 दिवसीय मानसिक रोग प्रशिक्षण डॉ. दिनेश कुशवाहा के मार्गदर्शन में पूर्ण हुआ। डॉ. कुशवाहा ने बताया कि मानसिक आरोग्यशाला, ग्वालियर के संचालक डॉ. संजय लहरिया एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत श्रीवास्तव के सहयोग से यह प्रशिक्षण सकुशल सम्पन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में पाठ्यक्रम के अनुरूप बीएससी नर्सिंग एवं एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को शामिल किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वहाँ रहकर 15 दिवसीय मानसिक रोग प्रशिक्षण पूर्ण किया। इस प्रशिक्षण में विद्यार्थियों के साथ नर्सिंग संकाय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश कुशवाहा, सुश्री लक्ष्मी लोधी एवं श्रीमती यशवंत कुमारी ने पूरे समय विद्यार्थियों के साथ रहकर प्रशिक्षण पूर्ण कराया। प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे विद्यार्थियों ने नर्सिंग संकाय की अधिष्ठाता डॉ. बसंता प्रिया के समक्ष समर्पित भाव से समाज सेवा करने का संकल्प लिया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!