

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत
मौदहा हमीरपुर। महीने के पहले शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर बीते तीन दिन से लगातार खराब चल रहे मौसम का असर साफ देखा गया और कुल बयालीस शिकायतें दर्ज की गई जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
महीने के पहले शनिवार को कस्बे की तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी विजय शंकर शुक्ला ने की। क्षेत्र में बीते तीन दिन से खराब चल रहे मौसम और कम्हरिया मेले का भी असर दिखाई दिया और जिला स्तरीय समाधान दिवस पर फरियादियोँ की संख्या कम रही, हालांकि बयालीस फरियादियों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं जिनमे अधिकांश मामले जमीन जायदाद और अवैध कब्जों से जुडे रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस, बिजली, पूर्ति विभाग, पीएम आवास योजना, सडक निर्माण, बारिश से फसल खराब और जमीनी बंटवारे होने से सम्बंधित भी दर्ज किए गए।हालांकि कुल दर्ज किए गए बयालीस मामलों में तीन मामलों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया शेष मामलों के निस्तारण के लिए सम्बंधित विभागों को भेजा गया है। इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह, तहसीलदार शिखर मिश्रा, मौदहा, सिसोलर और बिंवार थानो के प्रभारी, चिकित्सा, नगरपालिका, पूर्ति विभाग, बिजली विभाग सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार या उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।