
लू चल रही है. उनके कारण पूरे राज्य की जनता का बुरा हाल है. अचानक लगी आग से चार बहुमंजिला फ्लैट जलकर राख हो गए। यह घटना मंगलवार दोपहर हावड़ा के सालकिया में भैरब दत्ता लेन पर एक बहुमंजिला इमारत में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस बहुमंजिला इमारत के चार फ्लैटों में आग लगी थी. सूचना पाकर दमकल की पांच गाड़ियां आईं और आग बुझाने में जुट गईं.
करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक फ्लैट के फर्नीचर से लेकर कई सामान जल चुका था. सभी को जलते हुए फ्लैटों से बचाया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड सूत्रों के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं है कि आग किस वजह से लगी। हालांकि उनका अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
- इस दिन दोपहर करीब तीन बजे स्थानीय निवासियों ने उन चारों फ्लैटों में आग लगी देखी. उन्होंने पहले स्थानीय विधायक और फिर गोलाबाड़ी थाने और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सूचना के दस मिनट के अंदर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और तेजी से आग बुझाने में जुट गई। फिर चार और इंजन लाए गए। आग पर काबू पाने के लिए हावड़ा फायर स्टेशन के अलावा लिलुआ, बाली और सेंट्रल एवेन्यू फायर स्टेशनों से दमकल गाड़ियां लाई गईं
।