
नीमच । रामपुरा के समीप ग्राम पंचायत बैसला में एक तेंदुए ने लोगों को भयभीत कर रखा है और तेंदुए के हमले में सोमवार को एक व्यक्ति घायल हो गया है; जिसका उपचार शासकीय चिकित्सालय रामपुरा में जारी है। जानकारी के अनुसार बैसला के डॉ. मलिक के खेत पर सोमवार को गेहूं की कटाई का काम चल रहा था, इस दौरान खेत में तेंदुआ घूमता दिखाई दिया, जिस पर खेत में काम कर रहे रामलाल पिता गोपाल तेंदुए को देखने गया, तो घात लगाए बैठे तेंदुए ने रामलाल पर झपटा मार दिया। यह देख खेत पर कार्य कर रहे ‘अन्य मजदूरों ने शोर मचाकर तेंदुए को भगाया।