
गाजीपुर रेवतीपुर थाना पुलिस ने अवैध ब्लू लाईम देशी शराब कुल 54 लीटर के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
शुक्रवार को रेवतीपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग करने के दौरान बिरऊपुर मोड़ के पास बिना नम्बर प्लेट की मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर प्लस इन्जन नम्बर HA11EYMHD62558 के चालक नीरज चौहान पुत्र स्व० अभय नरायण चौहान व उसके पीछे बैठे व्यक्ति शैलेश चौहान पुत्र सुरुज चौहान निवासीगण ग्राम सरेंजा थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार के पास से समय करीब सुबह 4.30 बजे 6 पेटी, 270 पाऊच, प्रत्येक 200ml अवैध ब्लू लाईम देशी शराब कुल 54 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।
जिसके सम्बन्ध में थाना पर आबकारी अधिनियम धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक- पुष्पेश चन्द्र दुबे थाना रेवतीपुर, हेड कांस्टेबल – महेश प्रसाद, कांस्टेबल विनोद -कुशवाहा और का. अभिषेक यादव की शामिल रहे।