A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

न्यौरी चौक के पास लगा जाम, गर्मी से तीन छात्राएं हुईं बेहोश

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*न्यौरी चौक के पास लगा जाम, गर्मी से तीन छात्राएं हुईं बेहोश*

राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। आलापुर तहसील क्षेत्र के न्यौरी चौक के निकट बृहस्पतिवार को जाम लगने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज धूप व उमस के चलते बीएड की परीक्षा देकर लौट रही तीन छात्राएं चक्कर खाकर सवारी वाहन से नीचे गिर पड़ीं। राहगीरों ने आनन-फानन उन्हें छांव में पहुंचाया। करीब दो घंटे के बाद किसी तरह से जाम समाप्त हो सका।
न्यौरी चौक के पास बेतरतीब खड़े टेंपो और अंडरपास में कुछ दुकानों के लगने के कारण यहां आएदिन जाम की समस्या रहती है। बृहस्पतिवार को भी यहां दोपहर में जाम लग गया। देखते ही देखते वाहनों के चक्के थम गए। भीषण गर्मी में चारों तरफ गाड़ियों के शोर की वजह से राहगीर हलकान हो गए। वहीं, बीएड की सेमेस्टर परीक्षा देकर लौट रहीं तीन छात्राएं तेज धूप व भीषण गर्मी के चलते चक्कर खाकर सड़क पर गिर पड़ीं। लोग उन्हें छांव में ले गए, वहां कुछ देर बाद तबीयत ठीक होने पर उन्हें घर भेजा गया। उधर, जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष कटका यादवेंद्र सोनकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिपाहियों की मदद से आवागमन बहाल कराया। इस बीच करीब दो घंटे तक लोग जाम से जूझते रहे। स्थानीय आशीष सिंह, मनोहर, कुलदीप व रमाशंकर का कहना है कि बेतरतीब वाहनों के खड़े होने के कारण जाम की समस्या रहती है। गलत पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!