
ललितपुर जिले के अंतर्गत थाना महरौनी के ग्राम सुकाड़ी में खुले आम बेची जा रही हैं अवैध शराब जिससे आये दिन शराब के नशे में चूर हो कर शराबी दंगा उत्पात जैसे कृत्य करते रहते है कल शाम को गिरबल पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी सुकाड़ी ने शराब पीकर सतेंद्र पुत्र लक्ष्मण अहिरवार की किराने की दुकान पर गाली गलौच करते हुऐ जान से मारने की धमकी दी 19/03/2024 की रात भर गाली देता रहा ग्राम पंचायत सुकाड़ी में कई जगह बेची जा रही है शराब कई बार कोतवाली महरौनी में शिकायत पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है