
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के चैनपुर थाना को 16/5/024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की रामगढ़ गांव में दो व्यक्ति अपने घर में हथियार रखकर एवं हथियार का प्रदर्शन कर लोगों में दशरथ फैलाने का काम कर रहे हैं इस घटना के सत्यता की जांच करने हेतु पुलिस द्वारा घटनास्थल पर छापेमारी की गई जिसके दौरान चिरकुट राजभर के घर से एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा 315 बोर का गोली बरामद किया गया एवं पारस राजभर के घर से एक एक नाली देसी बंदूक एवं लकड़ी का एक बट और लोहे का बॉडी एवं खुला हुआ एक बैरल तथा दो 12 बोर का खोखा बरामद किया गया जिसे चैनपुर थाना द्वारा अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्ति को गिरफतार कर कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया