
कछला जिला बदायूं में गंगा दशहरा के पावन पर्व पर अत्यधिक भीड रही लाखों की संख्या में महिला व पुरुषों ने स्नान कर पापो से मुक्ति पाई इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने शरबत का वितरण किया इस दिन विष्णु पदी पुंय स लीला गंगा मां का पृथ्वी पर अवतरण हुआ अतः इस दिन गंगा दशहरा या जेठ का दशहरा के नाम से प्रचलित है.
जिला संवाददाता प्रताप सिंह बदायूं