Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

श्री राम चरित्र मानस सुंदरकांड पाठ का आयोजन

गढ़वा  से    रामनवमी पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न चौक- चौराहे पर विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। शहर के सहिजना मोड़ स्थित अंबेडकर चौक के पास झुग्गी- झोपड़ी दुकानदार संघ द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

 

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

गढ़वा  से

रामनवमी पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न चौक- चौराहे पर विभिन्न संगठनों द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। शहर के सहिजना मोड़ स्थित अंबेडकर चौक के पास झुग्गी- झोपड़ी दुकानदार संघ द्वारा भव्य भंडारा का आयोजन किया गया।

Related Articles

 

भंडारा का उद्घाटन गढ़वा विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने दीप जलाकर एवं नव कन्याओं को प्रसाद खिलाकर किया। नव कन्याओं को प्रसाद खिलाने के बाद मंत्री ने रामभक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया। इस के बाद मंत्री ने गोविंद स्कूल के गेट पर युवा शक्ति संघ द्वारा आयोजित भव्य भंडारा का उद्घाटन किया। इसके अलावे मेन रोड़

स्थित कन्या विवाह एंड विकास सोसाईटी द्वारा पानी व शरबत, केसरवानी समाज, कलवार समाज, मधेशिया कैंपलेक्स, मझिआंव मोड़ स्थित कसेरा समाज, इंतेजामिया कमिटी, जायंट्स क्लब, कमलापुरी समाज, बजरंग दल सहित आदि संगठनों द्वारा भंडारा व पानी शरबत का स्टॉल लगाया गया था।

 

इस मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि धरती पर जब- जब पाप और अर्त्याचार बढ़ता था तब इसी चैत शुक्ल नवमी के दिन ही भगवान श्रीराम ने अवतार लिया था और अत्याचारी रावन का बध किया था। उन्होंने कहा कि पर्व त्योहार हमे बुराई पर अच्छाई की जीत आपसी भाईचारा, एकता एवं सौहार्द का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के मौके पर भंडारा का आयोजन विशेष महत्व रखता है। इसमें अमीर, गरीब, उंच-निच जाती भाव का धर्म नहीं रहता है। सभी लोग एक साथ प्रसाद ग्रहण करते हैं। उन्होंने कहा कि जब मां अन्नपूर्णा की कृपा हो जाएं तो जीवन सुखमय बन जाता है।

इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, प्रवक्ता धीरज दूबे, अविनाश दूबे, युवा शक्ति संघ के अमित रंजन, वेदी पटवा, सन्नी केसरी, अशोक मधेशिया, दीवाकर, मनोज केसरी, विनोद कमलापुरी सहित कई लोग उपस्थित थे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!