
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ मोहनिया थाने में 26/4/2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी की चिंटू मौर्य पिता सोहनलाल मौर्य एवं शंभू नाथ पांडे पिता कृष्ण देव पांडे के द्वारा मोहनिया थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी कि जब यह लोग अपना ट्रक लेकर वाराणसी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में मोहनिया थाना अंतर्गत कौड़ीराम के पास तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके पैसे एवं फोन को मारपीट कर लिया गया है इस संबंध में मोहनिया ने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी कैमूर पुलिस द्वारा लगातार इस कांड के उद्वेदन के लिए छापेमारी की जा रही थी इसी दौरान 15 /5 /2024 की रात्रि में कुदरा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की घटाओं ओवर ब्रिज के पास 5 से 6 व्यक्ति हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए सभी छे व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जिसमें दो व्यक्ति कुदरा थाना में लूट कांड में जेल जा चुके हैं सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी कट्टा पांच कारतूस एक मोटरसाइकिल पांच मोबाइल बरामद किया गया इस संबंध में कुदरत थाना में दिनांक 15/5 /2024 को प्राथमिक की दर्ज कर जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया