A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोटाराजस्थान

भाजपा नेता नायक ने कलेक्टर के समक्ष केइडीएल की लापरवाही से खुले हाई वोल्टेज बिजली पेनल ठीक करवाने की मांग उठाई

केईडीएल ले रही जनता की जान,प्रशासन के बंद है आंख और कान : राकेश नायक

राकेश नायक भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य

कोटा ! दिनांक (01/07/2025):- हरीश प्रजापति/जिला रिपोर्टर) ! भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कोटा शहर में निजी बिजली कंपनी केईडीएल की लापरवाही से विभिन्न रिहायशी और सार्वजनिक स्थानों पर हाई वोल्टेज बिजली के खुले पैनलों को ठीक करवाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर ऑफिस में एसडीएम गजेन्द्र सिंह हाड़ा को ज्ञापन दिया।नायक ने बताया कि स्मार्ट सिटी कोटा शहर में बिजली सेवा प्रदाता निजी कंपनी केईडीएल और तत्कालीन सरकार के मध्य हुए कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार शहर के सभी ट्रांसफार्मरों के चारों और लोहे की सुरक्षा जाली लगवाना और पैनलों को खुले नहीं रखना केईडीएल की जिम्मेदारी है पर कोटा की जनता का खून पीने वाली इस कम्पनी की मनमानी और लापरवाही के कारण कई रिहायशी इलाकों में बिजली के ट्रांसफार्मर और हाई वोल्टेज बिजली के पैनल खुले पड़े है जिससे बारिश के इस मौसम में जानलेवा दुर्घटनाएं होने का भय बना हुआ है।भाजपा नेता अरविंद यादव और पूर्व पार्षद गिर्राज नायक ने बताया कि केईडीएल के कर्मचारी महंगे बिजली के बिल,स्मार्ट मीटर,फर्जी और मनमाने वीसीआर भरकर जनता का खून पीने में व्यस्त है परन्तु शहर की बिजली समस्याओं के समाधान और ट्रांसफार्मर,पैनल,झुके हुए तार और खंभे आदि ठीक करने की तरफ कंपनी का कोई ध्यान नहीं है।भाजपा नेता घनश्याम ओझा और एडवोकेट कुमुद आहूजा ने बताया कि एसडीएम गजेन्द्र सिंह ने कलेक्टर के माध्यम से केईडीएल को सुधार के लिए शीघ्र निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया और अगर शीघ्र सुधार नहीं होगा तो कार्यकर्ता केईडीएल ऑफिस का घेराव करेंगे।इस अवसर पर जितेंद्र कश्यप,प्रकाश सिंह नेगी,मनु प्रताप,धवन द्वाला,मोनू पांचाल,नरेंद्र पुरी,रवि पंकज,भगवती किशोर नायक,शाहरुख खान आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!