
*बगैर लाईसेंस के गैलेक्सी हॉस्पिटल का संचालन*
सतना। खेरमाई रोड में बिना लाईसेंस रजिस्ट्रेशन के गैलेक्सी हाॅस्पिटल का संचालन शुरु हो गया। जबकि अभी तक जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से इस हाॅस्पिटल के नाम पर लाईसेंस ही जारी नही हुआ। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को इसकी खबर तक नही है।