A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडलामध्यप्रदेश

खेत खलिहान और मकान में लगी आग गृहस्थी जलकर खाक प्रशासन से लगाई गुहार

मंडला नारायनगंज ब्लॉक के टिकरिया थाना मुख्यालय 12 किलोमीटर दूर ग्राम देवगांव रैयत में लगी भीषण आग सब कुछ जलकर हुआ खाक

मंडला जिले के जनपद पंचायत नारायनगंज के टिकरिया थाना मुख्यालय से बारह किलोमीटर दूर ग्राम देवगांव रैयत में भीषण आग लगी शिकायत कर्ता चैन सिंह वरकड़े रामचरण वरकड़े लिखित सूचना पुलिस थाना टिकरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया बताया गया है कि बीते दिन गुरुवार को दोपहर लगभग12 30 बजे अचानक खेत खलिहान और मकान में आग लग जाने से रबी की फसल जोकि घर से सटे खलिहान में रखी थी जो बटरा मशहूर चना गेहूं सरसों के साथ पानी मोटर मशीन पाइप सहित घर में रखे नगदी लगभग 30हजार और अलग अलग हेक्टेयर सहित जले फसल की कीमत लगभग 3 लाख बताया जा रहा है जो जलकर राख हो गया और घर में राखी सभी प्रकार के कागजांच जैसे जमीनी पट्टे राशन कार्ड आधारकार्ड सहित सभी डॉक्यूमेंट काग जांच भी जलकर राख हो चुके गृहस्थी और पूरी तरह मकान भी जल जाने से घर में एक किलो राशन तक नहीं बचा हालांकि शासन प्रशासन के तरफ से अभी तक कोई मदद नहीं की गई है और न ही राशन तक मुहैया नहीं कराई है इसलिए प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द ही रोजमर्रा की व्यवस्था कीजाए

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!