A2Z सभी खबर सभी जिले की

कामवन रामलीला समिति के तत्वावधान में प्रथम दिन हुई नारद मोह की लीला

कामवन रामलीला समिति के तत्वावधान में प्रथम दिन हुई नारद मोह की लीला

मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649

कामां । कामवन रामलीला समिति के तत्वावधान में कोट ऊपर रामलीला मैदान पर प्रथम दिन गणेश पूजन एवं नारद मोह की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया । गणेश के रूप में कुश पाराशर, विष्णु के रूप में भुवनेश्वर शर्मा, कामदेव के रूप में इशांत शर्मा, लक्ष्मी के रूप में गोविंद डिंपू, नारद के रूप में मुकेश शर्मा, ब्रह्मा जी के रूप में उमाशंकर, शंकर जी के रूप में अशोक सोनी, इंद्र के रूप में कपिल अग्रवाल, ने अभिनय किया । वहीं शीलनिधि राजा के रूप में लीलाधर शर्मा , मंत्री के रूप में भवानी शंकर पुरवासी के रूप में राजेश और प्रदीप, योगमाया के रूप में अभय सिंह, विश्वमोहिनी के रूप में देव शर्मा , दूत एवं रूद्र गण के रूप में ओमकार प्रधान , गिरधर शर्मा और तेजा सैनी ने अभिनय किया । वहीं स्वयंवर के राजा के रूप में शेखर शर्मा द्वारपाल के रूप में तुषार पीतलिया और इशांत शर्मा ने शानदार अभिनय किया। इससे पूर्व टीले वाले हनुमान जी पर मदन मोहन जी मंदिर के गोस्वामी रसेश बाबा के सानिध्य में झंडा पूजन का समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें जेहि सुमिरत सिधि होय के साथ हनुमान जी के समक्ष कामवन रामलीला समिति के समस्त पदाधिकारी एवं पात्रों ने विराजकर झंडा पूजन किया और उसके बाद कामवन के मुख्य बाजारों में से झंडा पूजन की शोभायात्रा निकाली गई । जिसका जगह-जगह पर स्वागत हुआ झंडा पूजन के बाद टीले वाले हनुमान जी , लालेश्वर हनुमान जी , लाल दरवाजा के गणेश जी , रामलीला मैदान की बल्ली एवं पंचायती गोपाल जी मंदिर पर झंडा लगाए गए ।

Related Articles
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!