A2Z सभी खबर सभी जिले की

गौ हत्या बंद कराने हेतु सौंपा ज्ञापन,प्रशासन करे सख्त कार्यवाही

गौ हत्या ,तस्करी बंद हो सौंपा ज्ञापन, प्रशासन करे सख्त कार्यवाही-

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां डीग 9783029649

कामां – राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना  प्रदेश संयोजक संजय भारती ने अपनी  गौ रक्षक दल टीम के साथ एडिशनल एसपी महेश मीणा से मिलकर कामां कामवन में हो रही गौ हत्या को लेकर एसपी ऑफिस पहुँच ज्ञापन दिया !  ज्ञापन में कामां कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रो मे आये दिन किसी ना किसी बहाने गौहत्यारे गौमाता को सडको व सुनसान इलाको व अन्य जगहों से जबरन पकडकर गौतस्करी कर अपने शादी समारोह मे गौमाता की हत्या कर गौमास को अपना आहार बना रहे है जो कि हमारे लिये अत्यन्त दुख की बात है क्योकि हमारे हिन्दू समाज मे गौमाता को मां का दर्जा दिया गया है व हम हिन्दू भाईयों के लिऐ गौमाता पूजनीय है लेकिन कुछ असमाजिक तत्व हमारी भावनाओ को आहत पहुंचोंने हेतु आये दिन किसी ना किसी तरह गौमाता की तस्करी कर रहे है जिससे समाज मे इन असमाजिक तत्वो को बढावा मिल रहा है और वह बेखॉफ होकर इस तरह की घटनाओ को रोजाना अंजाम देते रहते है श्रीमाजी यदि हम गौरक्षको को आप द्वारा पूर्ण रूप से सहयोग मिल जाये जिससे इस प्रकार की घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सकें व रोजना आने जाने वाले बडे छोटे बहानो जैसे डम्फर, पिकअप स्कारपियो आदि अनेके ऐसे वाहन है जिनकी हम तुलना नही कर सकते गौतस्कर छोटे वाहन वाहनो मे भी गौमाता को जबरन पकडकर ले जाते है ऐसे वाहनो रोजना चैकिंग कराये जाने हेतु समस्त पुलिस कर्मियो को आवश्यक निदेर्शित किये जाने की कपा करें

Related Articles

अत- हम गौक्षको व आम नगारिको का प्रशासन से अनुरोध है कि जितने भी गौ रक्षक दल गौ माता की रक्षा के लिए रात दिन गौ सेवा कर रहे हैं रात के समय ग्रस्त को बढ़ाया जाए और जितने भी गौ रक्षक दल चल रहे हैं उनका प्रशासन सहयोग करें !

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!