
मतदान के सकुशल होने को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, राजनीतिक दलों ने डोर टू डोर अभियान में झोंकी ताकत
लालगंज, प्रतापगढ़। मतदान के आखिरी दिन राजनीतिक दलों के कार्यालयों में मतदान केन्द्रों पर बस्ते पहुंचाने की प्रक्रिया सरगर्मी में दिखी। वहीं कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में डोर टू डोर संपर्क करने में भी कड़ी धूप में पसीना बहाते दिखे। वहीं प्रशासन मतदान को लेकर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने में मशक्कत करते देखा गया। बाजारों में पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैदी के बीच लोगों को मतदान के दिन सुरक्षा के भरोसे का एहसास कराते दिखे। मतदान केन्द्रों पर दोपहर बाद से पोलिंग पार्टियों का पहुंचना शुरू हुआ। पोलिंग पार्टियों की भी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद दिखा। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के लिए छांव तथा पीने के पानी आदि के प्रबन्ध को लेकर भी तैयारियां अंतिम रूप में दिखी। मतदान के दिन लालगंज बाजार समेत प्रमुख स्थलों पर वाहनों की चेकिंग के लिए बैरीकेटिंग की भी व्यवस्था नजर आयी है। पुलिस ने बाजारों में मतदान के एक दिन पूर्व सघन चेकिंग अभियान भी शुरू किया। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी तथा सीओ रामसूरत सोनकर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर कड़ी समीक्षा में दिखे। मतदान के दिन बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर पुलिस प्रशासन ने कडी कार्रवाई की चेतावनी दी है।