A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़लाइफस्टाइल

धमतरी जिले के 60 खिलाडियों ने राज्य स्तर पर कराते का लिया ट्रेनिंग

श्रवण साहू,धमतरी। जिले के कुरूद, धमतरी ब्लॉक एवम् दुर्ग जिले के खिलाडियों ने सिरपुर महासमुंद में आयोजित राज्य स्तरीय कराते ट्रेनिंग में 60 खिलाडियों ने भाग लेकर जिले का नाम रौशन किया। इसमें 29 खिलाड़ियो ने ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग, 03 खिलाड़ी मास्टर ट्रेनिंग एवम् 28 खिलाडियों ने सामान्य ट्रेनिंग लिया।

ब्लैक बेल्ट ट्रेनिंग में कुरूद ब्लॉक से निरंजन साहू बगदेही, गजानंद सिन्हा कुरूद, केसनी साहू दर्री, संगीता बघेल कोसमर्रा, मनीष कुमार लोहरपथरा, विनय कुमार चरोटा, सुमेश कुमार चरोटा, खिलेश देवांगन सिलीडीह, पूजा साहू संकरी, चित्ररेखा साहू संकरी, रूपाली साहू जीजामगांव, पद्मनी साहू जीजामगांव, टिकेश्वरी साहू कुरूद, मीनाक्षी चंद्राकर चोरभठ्ठी, ज्योति साहू चिंवरी, नीरज साहू चिंवरी और धमतरी ब्लॉक से पुस्पेंद्र सिन्हा तेलीनसत्ती, दुर्गेशनंदनी रुद्री और दुर्ग के पाटन से मनीषा देवांगन भनसूली, इन्होंने ब्लैक बेल्ट की परीक्षा पास की। इनके कोच रघुनाथ नेताम बोरई एवम् योगेश साहू बगदेही ने सभी खिलाड़ियों को आगे और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

सात दिवसीय ट्रेनिंग में छत्तिसगढ़ के विभिन्न जिले बालोद, महासमुंद, जांजगीर, कोरबा, सक्ति, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर, गरियाबंद, मुंगेली, जशपुर, कोरिया, कबीरधाम, कांकेर, सारंगढ़, बिलाईगढ़, के कुल 262 खिलाडियो ने भाग लिया था। ट्रेनिंग छत्तिसगढ़ टोंग एल मू डू एसोसिएशन के तत्वाधान में यज्ञ शाला भवन सिरपुर में किया गया था। संस्था के प्रमुख सेंसई उपेन्द्र प्रधान का सभी खिलाड़ियों के आभार प्रकट किए जो ऐसे ट्रेनिंग करके खिलाड़ियो को आगे लेकर चल रहे है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!