A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

खुशियो_की_दास्तां

कलेक्टर ने साइकिल प्रदान कर आकांक्षा के सपनों को दी नई उड़ान

 

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*शहडोल* कलेक्टर डॉ. केदार सिंह द्वारा मानवीय पहल की मिसाल पेश की गई है। महिला समिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शहडोल में अध्ययनरत कक्षा 10वीं की छात्रा आकांक्षा त्रिपाठी जो बूढ़ी माता मंदिर के समीप देगमा ग्राम दूरी 3 किलोमीटर से स्कूल आना जाना करती है। कलेक्टर के स्कूल भ्रमण के दौरान स्कूल की छात्राओं से शिक्षा के संबंध में चर्चा में छात्रा आकांक्षा की कठिनाईयों की जानकारी मिली।

Related Articles

छात्रा आकांक्षा ने बताया की मैं उमरिया जिले के ग्राम देगमा की रहने वाली हूँ। उन्होंने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण विद्यालय आने-जाने हेतु साइकिल खरीदना संभव नहीं हैँ। आकांक्षा ने अन्य पारिवारिक कठिनाइयों से भी अवगत कराया।

कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने छात्रा की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए छात्रा को कलेक्टर कार्यालय बुलाया और स्वयं के पैसे से खरीदी गई साइकिल उपलब्ध कराई।

साइकिल प्राप्त करते ही आकांक्षा के चेहरे पर मुस्कान आ गई। उसने खुशी जाहिर करते हुए कहा अब मुझे विद्यालय आने-जाने में कोई समस्या नहीं होगी। मैं समय पर साइकिल से विद्यालय पहुंच कर अपने सपनो को साकार कर सकूँगी। कलेक्टर की इस पहल ने आकांक्षा के सपनों को नई उड़ान दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!