Uncategorized

24 घंटे में अंधे कत्ल का मामला सुलझा।

देवास।टोंक खुर्द पुलिस के द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए थाना अंतर्गत लगने वाले ग्राम सालम खेड़ी में हुए एक अंधेकत्ल के मामले को तुरंत सुलझा लिया गया इस मामले की सुलझाने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टोंक खुर्द पुलिस की सराहना करते हुए शाबाशी देते हुए इनाम की घोषणा भी की है। 21 फरवरी को पुलिस थाना टोकखुर्द पर आयोजित हुई प्रेसवार्ता में मौजूद अधिकारियों ने बताया कि अपराध क्रमाक 64 /2024 धारा 302 भादवि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी का खुलासा करने व आलाजरव बरामद करने की जानकारी दी। टोंक खुर्द पुलिस ने तत्परता से 24 घण्टे में सालम खेडी में हुए कत्ल का तुरंत खुलासा बताया गया कि पुलिस थाना टोकखुर्द में दिनांक 17.02.2024 को ग्राम सालमखेडी के रहने वाले अरुण शर्मा की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से देर रात को जानलेना हमला किया गया था जिसकी दौराने इलाज दिनांक 18.02.2024 को मृत्यु हो जाने से अपराध क्रमाक 64/2024 धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास श्रीसंपत उपाध्याय सा. के व्दारा कड़ाई से दिये गये निर्देशो के पालन में तथा इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयवीरसिह भदौरिया एवं एस.डी.ओ.पी. द्व्य श्री पी. एन. गोयल एंव श्री संजय शर्मा के मार्ग दर्शन मे उक्त अपराध में अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु थाना प्रभारी उपनिरीक्षक चेतन यादव को दिये निर्देशो के पालन में उपनिरीक्षक चेतन यादव व्दारा अपनी टीम के साथ सदर अपराध मे अज्ञात आरोपी की तलास में ग्राम सालमखेडी में रात दिन रुक कर अपनी टीम व मुखवीर तंत्र को उक्त घटना की पतारसी में लगाया था मुखवीर व्दारा सूचना दिया कि ग्राम सालम खेडी का राजकुमार पिता धीरज सेंधव जिसका घटना दिनांक से ही मोबाईल फोन बन्द आ रहा है एव गाँव में दिख भी नही रहा है. जिसको पुलिस टीम व्दारा पकड कर काफी हिकलत अमली एवं विश्वास में लेकर पूछताछ करते आरोपी राजकुमार पिता धीरज जाति सेंधव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालमखेडी के व्दारा बताया कि घटना दिनांक 17.02.2024 को अरुण महाराज जो तांत्रिक विध्या एंव जादू-टोना जानता था एंव मुझे अशंका थी कि अरुण महाराज व्दारा ही जादू-टोना करने मेरे माता-पिता की मृत्यु हुई है, और अरुण महाराज मुझे भी तंत्र विध्या व्दारा परेशान करता था जिससे मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया था तो मैंने दिनांक 17.02.2024 की रात 10.00 से 11.00 बजे हाथ मे कुल्हाडी लेकर खेत के रास्ते से जाकर अरुण पिता देवीलाल शर्मा जो ग्राम कुमारिया राव का रहने वाला था जो बचपन से ही अपने मामा जानकीलाल के घर ग्राम सालमखेडी में रहने लगा था को जानकीलाल के खेत वाले घर के बाहर खटीया पर सोते मे कुल्हाडी से अरुण महाराज पर कुल्हाड़ी से चार-पाँच वार कर कुल्हाडी खटीया पर ही छोड कर अंधेरे मे खेत तरफ भाग गया था को पुलिस टीम व्दारा सदर अपराध मे दिनांक 20.02.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आलाजरव बरामद किया गया है नाम आरोपी राजकुमार पिता धीरज जाति सेंधव उम्र 20 साल निवासी ग्राम सालमखेडी।तरीका बारदात अरुण महाराज जो तांत्रिक विध्या एंव जादू-टोना जानता था अरुण महाराज व्दारा मुझे भी तंत्र विध्या व्दारा परेशान करता था को कुल्हाड़ी से चार-पाँच वार कर जान लेवा हमला करना जिससे अरुण की दौराने इलाज मौत हो गयी। टोकखुर्द थाना प्रभारी चेतन यादव, एसएसपी चंद्र सिंह चौहान, एसएसपी कमलपुरी गोस्वामी, एसएसपी महेंद्र सिंह नरवरिया, एसएसपी अनिल कुमार, पी.आर. 177 राजेश लुवानिया, आर. 35 सुरेश शर्मा, आर.एस. 870 धर्मेन्द्र चावड़ा, रु. 119 सूरज राठौड़ का सराहनीय योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!