
लोकसभा प्रभारी अलीगढ रीता शास्त्री का कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत
अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर लोकसभा प्रभारी अलीगढ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदेश उपाध्यक्ष महिला भाजपा रीता शास्त्री का कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया । रीता शास्त्री ने कहा चुनाव में महिलाओ की 50 प्रतिशत की भागीदारी पूर्णत : रहेगी क्योंकि मा ० मोदी जी ने 2014 से लेकर अभी तक लगातार महिलाओ के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया है यही मोदी जी की गारण्टी है 500 वर्ष श्री राम लला टाट में बैठे थे अब भव्य मंदिर में विराजमान हैं तो दो शब्दों में अपनी बात कहती हृदय ना राम बैदेही ताको वोट कदापि ना देही व महिलाओ में जोश भरा अंशुल राठौर ने कहा जनजन की यही पुकार अब की बार 400
जाना भूल राम का मंदिर कमल फूल सर्वश्री आर पी सिंह सम्राट , टैण्ट अंशुल राठौर , विभाग संयोजक अलीगढ मण्डल सहकार भारती पार्षद योगेन्द्र पाल सिंह , डा ० नरेन्द्र पाल सिंह , जन्मेश सिंह , सह नगर विद्यार्थी प्रमुख मनी प्रताप सिंह , महानगर मंत्री , सरिता माहेश्वरी जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा दया शर्मा महानगर अध्यक्ष महिला कविता करमचंदानी महामंत्री आदि मौजूद रहे ।