
माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने के अवैध कारोबार पर न तो पुलिस अंकुश लगा पा रही और न ही परिवहन विभाग।
* कबीरधाम में 18 मौत के बाद भी चालक लापरवाह
* मालवाहक वाहन में धड़ल्ले से अभी भी ढो रहे सवारी
* वनांचल गांवों में यात्री वाहनों का अभाव
कोरबा: ग्रामीण क्षेत्रों में बारात जाना हो या फिर किसी सार्वजनिक सामूहिक कार्यक्रम में विकल्प पिकअप व खुली मालवाहक वाहन ही है। राज्य के कबीरधाम जिले में पिकअप पलटने से 18 आदिवासियों की मौत की घटना के बाद भी काेरबा के ग्रामीण इलाकों में बेधड़क मालवाहक वाहनों मे सवारी ढोया जाता रहा। हैरत तो यह कि ऐसे दृश्य शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिला।
इन दिनों गांव तेंदूपत्ता संग्रहण का काम चल रहा है। शहर के बैंक आकर पैसा आहरण करने के लिए माल वाहक वाहन भी सवारी ढोते नजर आ रहे हैं। पाली- कटघोरा चौक में मंगलवार को एक के बाद एक कई पिकअप वाहन गुजरे जिसमें सवारी भरे थे। उधर कटघोरा, बांकीमोंगरा आदि मार्गों में भी माल वाहक वाहनों में सवारी ले जाते देखा गया। नियमानुसार माल वाहक वाहनों में यात्रियों का सफर खतरे से खाली नहीं होता। माल वाहक वाहनों में यात्रियों को लाना ले जाना मोटर व्हीकल एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है, क्योंकि माल वाहक वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर जनहानि की ज्यादा संभावनाएं रहती है, बावजूद इसके जिले में माल वाहक वाहनों से यात्रा करने की लापरवाही लगातार जारी है। इधर ऐसे वाहन संचालकों पर अब जाकर कार्रवाई शुरू की गई है। तेंदूपत्ता संग्रहण के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में वैवाहिक आयोजन भी जारी है। ऐसे में यदि मुख्यमार्गों के साथ ही ग्रामीण अंचलों के मार्गों का नजारा देखा जाए तो कई ऐसे बाराते सहज ही दिख जाती हैं जो माल वाहक वाहनों में सफर करती हैं। एक माल वाहक वाहन की ट्राली में आधा सैकड़ा लोग ठूस-ठूस कर भरे रहते हैं और ट्राली में खड़े होकर ही सफर करते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है। ये अलग बात है कि इस वर्ष अभी तक जिले ऐसा कोई हादसा नहीं हुआ, लेकिन जिस तरह से माल वाहक वाहनों में सफर किया जा रहा है उससे हादसों की संभावनाओं से इंकार भी नहीं किया जा सकता।
* देर शाम पुलिस ने की जांच कुछ वाहन पकड़ाए
पूरे दिन भले ही माल वाहक वाहनों में सवारियां ढोई जाती रही पर पाली पुलिस देर शाम को सतर्क हुई और पाली शिव मंदिर चौक में डेरा डालकर कार्रवाई शुरू की । इस बीच मंगलवार की शाम को पाली शिव मंदिर चौक में सवारी लेकर जा रहे कुछ मालवाहक वाहनों की धर पकड़ की गई। पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई ताे की जा रही, साथ ही लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी।