आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। चार कार सवारों की हुई मौत
कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।*

*आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। चार कार सवारों की हुई मौत*
*कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया, जहां चारों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है चारों कार सवार लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे थे, चारों कोलकाता के रहने वाले हैं। हादसा कुर्रा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे की माइलस्टोन-97 पर हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के थाना कुर्रा क्षेत्र में आज हुए एक सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से आगरा जा रही एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित हो कर घुस गयी। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। क्रेन की मदद से कार को निकाला गया
सी.ओ करहल संतोष कुमार ने बताया कि मौके पर पँहुची पुलिस ने कार सवार लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, परन्तु चारों की मौत हो गयी।
मृतकों के आधार कार्ड के आधार पर कोलकाता निवासी आदिल,जीसान, अमन हसन के रुप मे हुई है। चौथे की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है।मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।