विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई
महाराष्ट्र,राजस्थान, और बंगाल में एनडीए को नुकसान, बीजेपी की टेंशन बढ़ा रहे सर्वे।
मुंबई:महाराष्ट्र के सर्वे के नतीजों ने बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है।लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान का पहला चरण 19 अप्रैल को है। इससे ठीक पहले आए कई सर्वे में बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है। राजस्थान में बीजेपी को कई सीटों का नुकसान हो सकता है। वहीं, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में भी एनडीए गठबंधन को कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।लोकपोल के सर्वे के अनुसार पश्चिम बंगाल में टीएमसी को 26-28, कांग्रेस को 2-4, बीजेपी को 11-13 सीट मिलने का अनुमान लगाया गया है।राजस्थान में लोकपोल के सर्वे में एनडीए गठबंधन को 17-19 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 6-8 सीटें मिलने की बात कही गई है।2019 में यहां सभी 25 सीटें बीजेपी को मिली थी. इस सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में I.N.D.I.A.गठबंधन को 23-26, एनडीए गठबंधन को 21-26 और अन्य के खाते में 0-1 सीट जा सकती है।महाराष्ट्र का हाल।एबीपी सीवोटर सर्वे में I.N.D.I.A. गठबंधन को महाराष्ट्र में 20 सीटें दी गई हैं और गठबंधन का वोट शेयर 42 फीसदी रहने की बात कही गई है. वहीं, एनडीए गठबंधन को 43 फीसदी वोट शेयर के साथ 28 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।न्यूज 18 के सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में I.N.D.I.A. गठबंधन को 41 और एनडीए को 7 सीटें मिल सकती हैं।टाइम्स नाऊ ईटीजी के अनुसार महाराष्ट्र में एनडीए को 34-38 और I.N.D.I.A. गठबंधन को 9-13 सीटें मिल सकती हैं. इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे में एनडीए को 53 फीसदी वोट शेयर के साथ 35 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 35 फीसदी वोट शेयर के साथ 13 सीटें दी गई हैं। 2019 के नतीजे।इंडिया टुडे मूड ऑफ द नेशन सर्वे में एनडीए गठबंधन को 40.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 22 सीटें और I.N.D.I.A. गठबंधन को 44.5 फीसदी वोट शेयर के साथ 26 सीटें मिलने की बात कही गई है। महाराष्ट्र में 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन का हिस्सा थीं।उस समय शिवसेना और एनसीपी दो धड़ों में नहीं बंटी हुई थीं। बीजेपी शिवसेना के एनडीए गठबंधन को 41 सीटें मिली थीं. इनमें से 23 सीटें बीजेपी और 18 सीटें शिवसेना के खाते में गई थीं।एनसीपी को 4 और कांग्रेस को एक सीट मिली थी।