भाजपा मण्डल सेमरवारा में आयोजित लाभार्थी कार्यशाला

सतना :भाजपा मंडल सेमरवारा में अयोजित लाभार्थी कार्यशाला में कार्यक्रम की सह संयोजक मान. सरोज गूजर जी के मुख्य आतिथ्य में, विधानसभा प्रभारी मान. रामबेटा पांडेय जी के विशिष्ट आतिथ्य में, विधानसभा संयोजक मान. अरुण सिंह जी की अध्यक्षता, में विस्तारक आदरणीय हरेंद्र तिवारी जी के उपस्थिति में संपन्न हुई। संचालन महामंत्री सितेंद्र मिश्रा सीटू द्वारा किया गया
दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य लेकर भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा गई जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ में आम जनमानस लाभार्थियों से संपर्क कर वोट प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ श्री नारायण प्रताप सिंह , महामंत्री सितेंद्र मिश्रा , उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह , संयोजक सुनील बागरी , कार्यालय मंत्री दिलीप द्विवेदी , पूर्व जिलापंच. पंकज बागरी , मंत्री कमलेंद्र सिंह , युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र रजक, छिन्दा सरपंच अमित सिंह, बूथ अध्यक्ष लोकपति त्रिपाठी जी, सह संयोजक योगेन्द्र त्रिपाठी, शक्तिकेंद्र प्रभारी जितेन्द्र बागरी, कालीचरण बागरी, अध्यक्ष विवेकानन्द तिवारी, भूपेन्द्र पांडेय, रामदीन सिंह, के साथ इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।