
पीलीभीत। गजरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सुहास के रहने वाले गेंदनलाल (50) पुत्र तोताराम खेती करते थे। शनिवार सुबह सात बजे बेटे अनिल कुमार के साथ अपने खेत पर सिंचाई कर रहे थे। इस बीच अचानक आंधी बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद बिजली गिरने से वह चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत का शोर मचते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। चौकी प्रभारी मोहम्मद असलम ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।