
रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार घायल
थाना रोरावर क्षेत्र में पुराना बाईपास के पास रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी । हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल गया । जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नगला आसिफ अली निवासी अजय कुमार पुत्र नारायण सिंह मंगलवार रात्रि बाइक से नादापुल की तरफ से घर लौट रहे थे । जैसे ही वह पुराना बाईपास पर विवेकानंद कॉलेज के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रही मथुरा डिपो बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी । हादसे में अजय गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया । वहीं पुलिस ने बस का पीछा कर उसे पकड़ लिया । मौके से बस चालक व परिचालक फरार हो गए ।