
नोहर..जिला….हनुमानगढ़….राजस्थान।
सादुलपुर से हनुमानगढ की ओर जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
जानकारी देते हुए स्टेशन मास्टर नोहर कृष्ण कुमार पायल ने वन्दे भारत को बताया कि सुबह 11.15 बजे सादुलपुर से हनुमानगढ़ जाने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ,जिसकी सूचना नोहर पुलिस को दी गई।
पुलिस थाना नोहर के सहायक उप निरीक्षक मुंशी खां ने बताया कि गाड़ी की चपेट में आने वाले अज्ञात व्यक्ति के हाथ पर अंग्रेजी मे पी वी लिखा हुआ है,नीली व सफेद पट्टी की टी शर्ट व नीली जींस पेंट पहनी हुई हैं।
पहचान के लिए शव राजकीय चिकित्सालय नोहर की मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस द्वारा आगामी कार्यवाही जारी हैं।।वन्दे भारत नोहर से…..मोहरसिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट।
बाइट….मुंशी खां एएसआई