http://मोहरसिंह....नोहर...जिला...हनुमानगढ़ .....राजस्थान। ग्राम विकास अधिकारी संघ उपशाखा नोहर द्वारा पंचायत समिति नोहर के आगे कलमबद्ध व सांकेतिक धरना शुरू कर दिया गया हैं। उप शाखा नोहर के अध्यक्ष विवेक श्योराण ने वार्ता में बताया कि प्रधान के कहने पर विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर कार्मिकों को चार्जशीट देकर , नोटिस देकर , जाचं के नाम पर ,निरीक्षण व स्थानान्तरण, सहित पदस्थापना आदि के नाम प्रताड़ित कर रहे हैं। विवेक श्योराण ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही से कार्मिक अपने आपको असुरक्षित एवं भयभीत महसूस कर रहेहैं। विवेक श्योराण ने कहा कि विकास अधिकारी द्वारा कभी आवास योजना के नाम पर व कभी ट्रांसफर के माध्यम से हमारे महिला ग्राम विकास अधिकारियों को विशेष रूप से टारगेट करके प्रताड़ित किया जा रहा हैं।।। धरने पर आज विवेक ,चरण सिंह,देवीलाल,रवि, ओम व्यास, रेणु,अंजू,किरण,राकेश वर्मा,दीपक ,सुनील गोदारा,आशीष,कमलेश,राकेश,रायसिंह आदि शामिल रहे।। इसी क्रम में पंचायत समिति प्रधान सोहन ढील ने कहा कि यह मामला विकास अधिकारी पंचायत समिति नोहर व कार्मिकों के बीच का है,मै एक जन प्रतिनिधि हूं,मुझ पर लगाए गए आरोप निराधार व बेबुनियाद है ,साथ ही कहा कि पंचायत समिति नोहर में पद स्थापित ग्राम विकास अधिकारियों को ग्राम विकास अधिकारी संघ की मांग पर ही ग्राम पंचायतों में पद स्थापित किया जाता हैं।।