A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

नकली को असली बनाने का धन्दा हुआ बेनकाब

नकली को असली बनाने का धंधा हुआ बेनकाब जनता की सेहत से खिलवाड़ कर ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से नकली माल सप्लाई करने वाले विनय अग्रवाल पर कार्यवाही, पत्रकारों के सवालों पर मुस्कराता रहा विनय संवाददाता गोविन्द दुबे मंडीदीप अपने आप को श्याम भक्त कहने वाला नकली माल का सौदागर विनय अग्रवाल लंबे समय से बाजार में नामी ग्रामी कम्पनियों के नाम पर नकली माल खपा कर लोगो की सेहत से खिलवाड़ कर रहा था। इनके भाई संजय अग्रवाल प्रतिवर्ष नगर में श्याम यात्रा निकाल कर तीन दिवसीय उत्सव मनाते है जिसमे शहर के अनेक लोग शामिल होते हैं। वहीं उनके अनुज के यह काले कारनामे उजागर होने से आमजन का अग्रवाल परिवार से भरोसा उठ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माता मंदिर मार्ग पर एक कम्पनी का हिस्सा किराय पर लेकर आधा दर्जन से अधिक ब्रांडेड कम्पनी के नाम से नकली माल सप्लाई करने वाला विनय अग्रवाल छापामार कार्यवाही के दौरान मुस्कुराता रहा जब उससे पूछा की नकली माल को बांडेड कम्पनी के नाम से नई पैकिंग करने का आइडिया कहा से मिला तो वह पत्रकारो को घूरते हुए हंस कर टाल गया। नकली माल का इतनी बड़ी मात्रा में जखीरा मिलना अपने आप में एक बड़ा सवाल है वही खादय और औषधी प्रशासन के लिए शर्म की बात इसलिए है की माह में दो तीन बार सेम्पल लेने वाले इन जिम्मेदारों को किसी भी दुकान पर यह नकली माल नहीं दिखा। जबकी छापा के बाद दुकानों से नकली माल गायब होने के समाचार है। नकली माल नोएडा एवं इंदौर से आना बताया जा रहा है जबकी रेड लेबल चाय के सेकड़ी लेविल घटना स्थल से जब्त होना कई प्रश्नों को जन्म दे रहा है शासन को राजस्व का चूना लगाने वाले विनय अग्रवाल की संपत्ति की जांच होना चाहिए। वहीं अपने भाई के पक्ष में उतरे संजय अग्रवाल रसूख के दम पर मामला रफा दफा करने के प्रयत्न करते नजर आए। वही पत्रकारो से नाम न प्रकाशित करने के लिए सौदेबाजी करने को जानकारी मिली है इसमे कितनी सच्चाई है यह तो वही जाने पर इतना जरूर है की वह मामले को दबाने के प्रयत्न करते हुए परेशान दिखे। नकली माल का जखीरा पुलिस ने बरामद किया जिसमे हिंदुस्तान यूनीलीवर के नाम से नकली माल बाजार में सप्लाई किया जा रहा था शिकायते प्राप्त होने पर दो बड़ी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को इसकी पुष्टि करने के लिए ग्राहक बन कर नकली माल के सौदागर विनय अग्रवाल से सम्पर्क करते हुए माल खरीदा। फिर जांच कराई तो वह नकली निकला। कम्पनी के प्रतिनिधी कार्यवाही हेतू पुलिस अधीक्षक से मिले एसपी के आदेश पर औधोगिक थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बड़ी संख्या में माल जप्त कर कॉपी राइट एक्ट के तहत कार्यवाही की। यह माल मिलाः बताया की यह माल नकली है, वही हिमानी कम्पनी के राज ठाकुर ने मीडिया को बताया की हमने ग्राहक बनकर माल खरीदा जांच कराई तो नकली निकला गोदाम पर लगभग दस लाख का नकली माल जप्त कराया गया है। इस दौरान मूलतः बैतूल जिले के मुलताई निवासी विनय अग्रवाल ने पूछने पर बताया की यह नकली नही है। मेरे पास बिल है जबकी मांगने पर भी पुलिस एवं कम्पनियों के अधिकारियों को बिल उपलब्ध नही कराए गए पुलिस ने कॉपीराइट एक्ट के तहत विनय अग्रवाल पर मामला दर्ज कर लिया। इनका कहना है- इस छापामारी कार्यवाही लोगो के जीवन से खिलवाड़ करने वाला विनय अग्रवाल हिंदुस्तान यूनीलीवर, हिमानी एवं आईटी कम्पनी के नाम से न्यू पैकिंग कर नकली माल बाजार में खपा कर चांदी काट रहा था। जो जखीरा पुलिस ने पकड़ा इसमे रेड लेवल चाय पत्ती, डव शेम्पू, ईनो, मैगी मसाला, गरम मसाला, बोरोप्लस, हिट, गोल्ड फ्लेक सिगरेट, सहित अन्य दर्जनों नकली उत्पाद मिले। हिंदुस्तान यूनीलीवर के प्रतिनिधी जितेंद शर्मा ने ब्रांडेड कम्पनियों के नाम से न्यू पैकिंग कर माल बैंचा जा रहा था कम्पनियों की शिकायत पर विनय अग्रवाल के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है -महेंद्र सिंह ठाकुर औधोगिक थाना प्रभारी

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!