A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

लूणकरणसर में ब्लॉक कांग्रेस ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

बीकानेर 

संवादाता दामोदर सारस्वत

लूणकरणसर में ब्लॉक कांग्रेस ने जनसंवाद कार्यक्रम का किया आयोजन

पार्टी पदाधिकारियो ने कार्यक्रम मे कांग्रेस प्रत्याशी मेघवाल को वोट देने की अपील की

लूणकरणसर । रविवार को स्थानीय भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंदराम गोदारा के नेतृत्व में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी नेताओं ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंदराम मेघवाल को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राजनीति का मतलब सेवा होता है, आमजन के हितों की रक्षा करने के लिए ही दायित्व मिलते है। लेकिन भाजपा को सत्ता में बैठने के बाद अहंकार आ गया। प्रजातंत्र के स्तंभ अन्नदाताओं, युवाओं और नारी शक्ति को अधिकार मांगने पर कुचलने के साहस कर रहे है।

पूर्व मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि आमजन आगामी 19 अप्रेल को सामंती विचारधारा और तानाशाहों को पराजित कर बता देगा कि लोकतंत्र में जनता ही माई – बाप होती है। उन्होंने कहा कि आज देश में किसान सड़क पर आंदोलन कर रहे हैं प्रधानमंत्री उनकी सुनवाई नहीं करते हर चीज पर जीएसटी लागू की जा रही है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं किसान अपनी मेहनत से अपने बच्चों को पढ़ाता है, अपने बेटे को सेना में भेजना चाहता है वहां भी रुकावट, कमाई में भी रुकावट,महंगाई बढ़ती जा रही है।

जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि हमारे देश में ऐसी सरकार है जिसने दस साल से महंगाई, बेरोजगारी बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जो लोग सोचते है की वो इस देश से बड़े है तो ऐसे लोगो को हमारे देश की महान जनता सबक सीखा देती है

जिला देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद राम गोदारा व विधानसभा पर्यवेक्षक मनीष गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि देश मे प्रधानमन्त्री मोदी तानाशाही कर रहे है, विपक्ष के नेताओ को डराया और धमकाया जा रहा है, ऐसा पहले कभी नही हुआ। देश में सविधान को बदलने की साजिश हो रही है ये तानाशाही है उन्होंने आमजन से 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर केंद्र में भाजपा सरकार को उखाड़ फैकंने का आह्वान किया ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!