
पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्र-1 का प्रशिक्षण 6 एवं 8 अप्रैल को
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने खरीदी केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
पंचक्रोशी यात्रा के पड़ाव स्थलों पर दुकान लगाने एवं समन्वय के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई
उज्जैन। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू होते ही सी-विजिल एप पर शिकायतें प्राप्त होने लगी हैं। चार अप्रैल तक प्रदेश के सभी जिलों से सी-विजिल एप पर कुल 2036 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं। इन सभी शिकायतों का तत्परता से निराकरण कर दिया गया है। उज्जैन जिले में 4 अप्रैल तक 179 शिकायतें मिली जिनका तत्परता से निराकरण किया गया