
हॉकी प्रशिक्षण शिविर में 167 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा
झारसुगुड़ा जिला हॉकी संघ की ओर से जिले के 25 स्कूलों के सब जूनियर 167 बालक बालिकाओं को लेकर एक आवासीय ग्रीष्मकालीन हॉकी प्रशिक्षण शिविर एच कांटापाली में स्थित हॉकी स्टेडियम में संपन्न हुआ।प्रशिक्षण शिविर का परिचालक राउरकेला के ऋषिकेश लकड़ा ने किया उनका सहयोग रीना रश्मि तिर्की, गायत्री किसान, संगीता रोज ,कुल्लू, इलियास सुनील ने किया । सिविर में प्रदर्शन करने आए राज्य झांकी संगठन के सचिब सनातन साहू ने यहां की व्यवस्था की प्रशंसा की। समापन अवसर पर जिला हॉकी संघ के सदस्य गणेश चंद्र नायक शंकर पटेल ,सुशांत कुमार व सिविर में मोतीलाल यादव मेमोरियल समलेश्वरी हॉस्पिटल के मुख्य देवी यादव व उड़ीसा झांकी संगठन के उपाध्यक्ष जीवन महंती ने सभी बालक बालिकाओं को प्रमाण पत्र जर्सी व प्रशिक्षकों को ट्रैकसूट प्रदान किया