
ठगी के आरोपियों के ठिकानो पर पुलिस ने दी दविश l विदिशा -मंडी बामोरा लोहा सीमेंट सरिया ब्यापारी से दो बर्ष पूर्व साढ़े आठ लाख रुपयों की ठगी के मामले मै आगासोद थाना पुलिस ने आरोपी सूरज शर्मा अविनाश प्रजापति तथा चंद्रिका पालीवाल के नरसिंह गड़और भोपाल के रोहित नगर स्थित फ्लेट तथा पैतृक निबास पर जाकर दविश दी आरोपी फरार हो गए सूरज शर्मा भोपाल मै गजानन स्टील के नाम से लोहा सरिया का कारोबार करता है और कई लोगो के साथ ठगी कर चुका है जिनके मामले मध्य प्रदेश के अलग अलग थानो दर्ज है फरयादी चंद्र भान रघुबंशी द्वारा लगातार न्यायालय से कार्यबाही के लिए गुहार लगाई जा रहीं थी आरोपी देश के कई राज्यों के व्यापारियों से ठगी कर चुके है न्यायालय द्वारा आरोपियों के खिलाफ गिरप्तारी वारंट जारी कर दिया गया है न्यायालय ने ठगी करने बालो के बिरुद्ध पुलिस को आरोपियों को गिरप्तार का निर्देश दिया दिया l