
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर
जहागीरगंज
(अंबेडकरनगर)। बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर विनोद कुमार ने बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इसमें आधा दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी व सहायिका अनुपस्थित मिलीं।सीडीपीओ ने सभी को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
सीडीपीओ बुधवार को मुख्य सेविका प्रेमा देवी के साथ आंगनबाड़ी केंद्र गोहनारपुर के निरीक्षण पर पहुंचे तो केंद्र बंद मिला। जानकारी करने पर पता चला कि यहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री का पद रिक्त होने के चलते केंद्र का संचालन सहायिका निर्मला देवी करती हैं। आंगनबाड़ी केंद्र लखनीपट्टी के निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रमिला देवी उपस्थिति मिलीं लेकिन सहायिका महिंद्रा देवी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित थीं। केंद्र पर जरूरी अभिलेख उपलब्ध नहीं मिले और न ही केंद्र पर कोई बच्चा मौजूद था। इस पर सीडीपीओ ने नाराजगी प्रकट की।
यहां से सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्र नेवरी पहुंचे। यहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थित थीं। जानकारी करने पर पता चला कि वह टीकाकरण के लिए गई हैं। यहां पर भी न कोई अभिलेख उपलब्ध मिला और न ही बच्चे। बगल में ही संचालित हो रहे दो अन्य केंद्रों के निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती व सरिता केंद्र पर मौजूद मिलीं। हालांकि यहां भी कोई बच्चा मौजूद नहीं मिला। अमोल बुजुर्ग आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री टीकाकरण के लिए गई थीं। अभिलेख भी उपलब्ध नहीं कराए गए। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित होने से लेकर कहीं बच्चे न मिलने तो कहीं अन्य लापरवाही पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।