
जलालपुर
(अंबेडकरनगर)। बिजली शाॅर्ट सर्किट से छप्परनुमा घर में लगी आग की चपेट में आकर आठ मवेशियों की झुलसकर मौत हो गई। इसके साथ ही राशन व अन्य सामान समेत एक लाख रुपये कीमत के सामान जल गए।बाद में फायर ब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। वहीं एक अन्य घटना में एक किसान का छह बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के सोनगांव में बुधवार दोपहर करीब मोहम्मद हलीम के छप्परनुमा घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक परिजनों को इसकी जानकारी हो पाती तब तक आग पूरे छप्पर में फैल चुकी थी। परिजन गुहार लगाते हुए घर के बाहर आए। आग से वहां बंधी आठ बकरियों की आग की चपेट में आकर मौत हो गई। इसके साथ ही घर में रखा लगभग पांच क्विंटल गेहूं व 50 किलो चावल के अलावा बिस्तर व अन्य गृहस्थी के सामान जल गए।
सूचना पर पहुंची फायरब्रिगेड कर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। करीब पौने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक सब कुछ आग में जलकर नष्ट हो चुका था। पीड़ित के अनुसार आग लगने से उसे करीब एक लाख रुपये की क्षति हुई। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि नुकसान के आंकलन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को भेजा गया है।
उधर तहसील क्षेत्र निवासी जयप्रकाश दुबे के गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते तब तक उनकी छह बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। यहां ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे आसपास की फसल को नुकसान नहीं हुआ।