
रिपोर्टर:आरिफ खान नियाजी
आगर मालवा=राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हाईवे पर हुई इस दुर्घटना में आगर मालवा निवासी वैभव भावसार की मौत हो गई। और उनके काका मनीष भावसार इस दुर्घटना में घायल हो गए दोनों काका भतीजा शादी समारोह से लौट रहे थे। उस समय ये हादसा हो गया। उनकी बाइक एक लोडिंग वाहन के पीछे चल रही थी लोडिंग वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया। तभी पीछे चल रही बाइक भी लोडिंग वाहन से टकरा गई। दुर्घटना में घायल व्यक्ति मनीष भावसार का निजी अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने इस दुर्घटना में मृतक वैभव भावसार के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक वैभव भावसार