
मुस्ताक सिंगारिया// नूंह
राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित व रेसलर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप खत्री ने पुन्हाना का बतौर डीएसपी पद संभाल लिया है। मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में डीएसपी प्रदीप खत्री ने सबसे पहले मेवात और पुन्हाना के लोगों को रमजान माह की मुबारकबाद और होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में अपराध में अपराधियों से शक्ति से निपटा जाएगा। वही पीड़ितों के लिए उनके दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे पुन्हाना हल्के में किसी को शांति भंग करने की छूट नहीं दी जा सकेगी। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है जहां अपराध को कम करने की होगी वही पुन्हाना को नशा मुक्त कर युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना होगा। उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वह अपराध छोड़ दें नहीं तो ऐसे अपराधियों से कैसा निपटा जाता है वह अच्छी तरह से जानते हैं। नवनियुक्त डीएसपी प्रदीप खत्री ने कहा कि साइबर क्राइम वाहन चोरी जुआ सट्टा व नशाखोरी जैसे अपराधों पर सख्ती के साथ लगाम लगाई जाएगी। किसी भी सूरत में अपराध या अपराधी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएसपी प्रदीप खत्री ने कहा कि सभी थाना व चौकी प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि आम जन से किसी भी शिकायत में कोई लापरवाही नहीं बरती जाए पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटा ने के लिए आदेश दे दिए हैं। डीएसपी ने बताया कि लोगों को धोखा देकर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस कप्तान श्री नरेंद्र सिंह बिजारणिया के दिशा निर्देश में चलाए गए विशेष अभियान के तहत काफी हद तक साइबर अपराधियों को काबू किया जा चुका है जल्दी अन्य अपराधी भी सलाखों के पीछे होंगे।