
पटियाला / 15 जून 2024 ( रिपोर्ट / एडिटर ) वन्दे भारत LIVE TV NEWS । पंजाब राज्य में 16. जून 3024 से ( Punjab State Power Corporation Limited ) ने विजली महंगी कार दी है । इस वढौतरी से पंजाब राज्य के विजली उपभोक्ताओं पर लगभग 600 करोड़ रूपए का बोझ पड़ेगा । घरेलू दरें 12 ओर इंडस्ट्री के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट दरें बढ़ाई गई है। नई दरें से घरेलू विजली उपभोक्ताओं के लिए मामूली इजाफा करते हुए विजली 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट महंगी की गई है। दूसरी तरफ इंडस्ट्री के लिए नई दरों के मुताबिक छोटे मध्यम और बड़ी इकाइयो के लिए 15 पैसे प्रति यूनिट महंगी कर दी गई है।