
*आगरा थाना सदर*
*कार चोरी करने वाले 15 हजार ईनामी अभियुक्त को थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार*————आगरा में थाना सदर द्वारा कार चोरी करने वाले 15 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त ने 13 मई को सेवला से कार चोरी की थी। अभियुक्त के पास से चोरी की गई कार और नकद बरामद हुआ है।
दिल्ली के रहने वाले व्यक्ति ने 14 मई को पुलिस में शिकायत की थी कि वे सेवला में रहने वाले अपने चाचा के यहां आए थे। 13 मई को उनकी कार मकान के बाहर खड़ी थी। कार में जमीन संबंधी कागज व अन्य कीमती सामान भी रखा था। इसी दौरान कार चोरी हो गई। 6 जून को मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि मई में चोरी हुई कार रोहता होते हुए आगरा से निकल रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि अभियुक्त रिंकु ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी संगम नारंग के साथ मिलकर कार चोरी की थी। वे इस कार को बेचने के लिए जा रहे थे। रिंकू और संगम दोनों ही बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।