
सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।
दो
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष में नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया नगर मंडल,आदिनाथ वार्ड नंबर 13 में ,बूथ क्रमांक 195 ,196, 197, 198 में पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती लता गुड्डू वानखेड़े जी के समर्थन में प्रचार प्रसार के दौरान पार्टी के घरों पर झंडे, स्टीकर लगाए पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से संजय जैन कंट्रोल, संतोष जैन स्टील, सुकमल जैन नैनधरा, संजय जैन शक्कर ,मृगेंद्र जैन नेता, नीरज सेन, गोविंद जाटव वीरेंद्र गोस्वामी, सुरेश जैन ,गुड़िया जैन, पीसी जैन ,राजेश जैन प्राचार्य,संजू विश्वकर्मा जी, नितिन जैन एवं समाज के वरिष्ठ लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।