

जमशेदपुर नामदाबस्ती निवासी दिब्यांग अभिषेक पर जानलेबा हमला किया गया हालात गंभीर है । अभिषेक के परिजन ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है ।श्रुति नाम की लड़की ने उसे फोन करके बिरसानगर संडे मार्केट बुलाया ।उसके पहुँचते ही उसका गाड़ी एवं मोबाइल छी न लिया और चापड़ से हमला किया गया ।पुलिस को सूचना मिलने पर उसे MGM हॉस्पिटल भेजा गया।हॉस्पिटल ने उसकी हालत खराब देख कर रांची रेफर कर दिया है ।पुलिस इसकी जाँच कर रही है ।