
रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा
खबर दौसा के लालसोट से ग्राम पंचायत डिगो में बहुत दुखद घटना हुई कालु राम कुवाल की धर्म पत्नी शीमला देवी को खेत में काम करती हुई को जहरीला सांप ने पैर में काट लिया और मौत हो गई।सांप काटने के तुरंत बाद लालसोट हॉस्पिटल में लेकर गये सुविधा ना होने की वजह से डाक्टर ने जयपुर के लिए बोला और रास्ते में ले जाते हुए बस्सी के क़रीब पहुंचते ही हालात ज्यादा खराब हो गई तो बस्सी के अस्पताल लेकर गए और वहां डाक्टरों ने मर्त घोषित कर दिया।अगर लालसोट अस्पताल में ट्रीटमेंट हो जाता तो उस महिला की जान बच जाती मैं लालसोट विधायक से सुविधा कराये ओर यहां पर सुविधाएं मीलसकें इलाज हो सके।इस मौसम में जहरीले जानवर बाहर निकल रहें हैं ओर किसी भी सामान या वस्तु की ओट में छिपे रहते हैं कृपया सावधानी बरते परसो एक मां दो बच्चों को छोड़ कर चल गई भगवान ऐसा किसी के साथ नहीं करें।