A2Z सभी खबर सभी जिले की

महिला को सांप के काटने से हुई मौत

सरकारी अस्पताल में सुविधा नहीं मिलने के कारण हुई मृत्यु

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा

खबर दौसा के लालसोट से ग्राम पंचायत डिगो में बहुत दुखद घटना हुई कालु राम कुवाल की धर्म पत्नी शीमला देवी को खेत में काम करती हुई को जहरीला सांप ने पैर में काट लिया और मौत हो गई।सांप काटने के तुरंत बाद लालसोट हॉस्पिटल में लेकर गये सुविधा ना होने की वजह से डाक्टर ने जयपुर के लिए बोला और रास्ते में ले जाते हुए बस्सी के क़रीब पहुंचते ही हालात ज्यादा खराब हो गई तो बस्सी के अस्पताल लेकर गए और वहां डाक्टरों ने मर्त घोषित कर दिया।अगर लालसोट अस्पताल में ट्रीटमेंट हो जाता तो उस महिला की जान बच जाती मैं लालसोट विधायक ‌से सुविधा कराये ओर यहां पर सुविधाएं मीलसकें इलाज हो सके।इस मौसम में जहरीले जानवर बाहर निकल रहें हैं ओर किसी भी सामान या वस्तु की ओट में छिपे रहते हैं कृपया सावधानी बरते परसो एक मां दो बच्चों को छोड़ कर चल गई भगवान ऐसा किसी के साथ नहीं करें।

Back to top button
error: Content is protected !!