
अयोध्या
आस्था की कोख से धर्म की उत्पति होती है।इसी क्रम में अयोध्या जिले के विकास खण्ड तारुन की ग्राम सभा नसरत पुर के ग्राम प्रधान व उनके सहयोगी राम अवतार,राजेश वर्मा,घनश्याम पटेल,विनय वर्मा,सोनू वर्मा,गौतम पटेल,विजय कुमार वर्मा,आलोक पटेल,आदर्श पटेल,के साथ मिल जुल कर गांव के काली माता के स्थान पर राम चरित मानस का पाट कराने के साथ साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमे हजारों लोगो ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया।तो दूसरी तरफ पाट करने वाले गुड्डू श्री वास्तव,अरुण मिश्रा, झुन झून सिंह,धर्म वीर,कमलेश आदि लोगो ने अपनी मृदुल बड़ी से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया।अंत में प्रधान परशु राम वर्मा ने सबका आभार ब्यक्त किया।