
एडवोकेट अटल बिहारी टांक को रोटरी गौरव सम्मान मिला।
रोटरी क्लब भिण्ड के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट अटल बिहारी टांक को, रोटरी जिला 3053 की आगरा मे आयोजित डिस्ट्रिक्ट असेंबली मे श्री राकेश शुक्ला कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा रोटरी गौरव सम्मान प्रदान किया गया। 17 मई से 19 मई तक आयोजित इस कार्यक्रम मे मध्य प्रदेश व राजस्थान के विभिन्न रोटरी क्लब के 600 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे थे।
एडवोकेट टांक ने 1985 मे रोटरी क्लब मे शामिल हुऐ थे उसके बाद क्लब के विभिन्न पदों कोषाध्यक्ष, सचिव, अध्यक्ष पदों पर आसीन रहे। सहायक प्रान्तपाल के पद, व डिस्ट्रिक्ट की बिभिन्न समितियों के अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान मे रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष तथा जिला अनुसूचित जाती जनजाति समिति के सदस्य भी है।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर राहुल श्रीवास्तव ने उनका इस सम्मान के लिए चयन उनकी वरिष्ठता, रोटरी के लिए उनके कार्य व समर्पण को देखकर किया।
एडवोकेट टांक को इस सम्मान के लिए रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ हिमांशु बंसल, सचिव रामानंद शर्मा, अजय श्रीवास्तव, प्रमोद भूता, प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, डॉ वैभव अग्रवाल, डॉ पूजा अग्रवाल, महेंद्र जैन, शरद त्रिपाठी एडव