
मनासा।पुलिस अधीक्षक नीमच अंकित जायसवाल द्वारा जिले में अवैद्य शराब की तस्करी निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी महोदय मनासा विमलेश उईके के कुशल निर्देशन थाना प्रभारी मनासा शिवकुमार यादव के नेतृत्व में मनासा पुलिस टीम द्वारा अवेध शराब के स्थानो पर दबीश देकर 2500 लीटर लहान नष्ट किया गया है अवैध शराब की धरपकड व शराब ठीकानो पर कार्यवाही करते हुए थाना मनासा पुलिस टीम द्वारा ग्राम हाडी पिपल्या बांछडा डेरा के नदी किनारे अवैध हाथ भटटी की कच्ची शराब बनाने के ठीकानो पर दबिश दी गयी जहाँ से शराब बनाने हैतु तैयार की गयी महुआ लहान करीबन 2500 लीटर व उपकरण नष्ट किये गये।नष्ट लहान 2500 लीटर महुआ लहान किमती 250000 रू पुलिस टीम इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मनासा, उनि० निलेश सोलंकी, उनि० तेजसिंह सिसोदिया, सउनि० राजकुमार यादव प्रआर अकिब मेव प्रआर नेनसिंह आर विवेक धनगर, आर दिपक सेन, आर अनिल धाकड, आर. 440 जीवन सिंगार, सैनिक रमेश अमराजा,सैनिक मोहनसिह का सराहनीय योगदान रहा।