कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार जिले में जारी स्वीप गतिविधियों के तहत सोमवार को सतना शहर में मतदाता जागरूकता साईकल रैली निकाली गई। यह रैली नगर पालिक निगम कार्यालय सतना से प्रारम्भ होकर स्टेशन रोड, कोतवाली चौक, धवारी चौराहा, राजेंद्र नगर से होते हुए सिविल लाइन चौपाटी पर समाप्त हुई। रैली के समापन पर चौपाटी में उपस्थित मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त श्री शेर सिंह राना,जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सौरभ सिंह,डिप्टी कमिश्नर नगर निगम श्री भूपेंद्र देव परमार, श्याम किशोर द्विवेदी,डॉ क्रांति मिश्रा सहित अधिकारी तथा छात्र उपस्थित रहे। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जारी कैलेंडर के अनुसार 1 अप्रैल को सतना संसदीय क्षेत्र के सभी ग्रामीण और नगरीय निकायों में साइकिल रैली का आयोजन किया गया।